A
Hindi News भारत राष्ट्रीय DRDO ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' की किया सफल परीक्षण

DRDO ने हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' की किया सफल परीक्षण

देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया है

DRDO test fired the Astra Missile- India TV Hindi Image Source : PIB DRDO test fired the Astra Missile

नई दिल्ली। देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने मंगलवार को हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 70 किलोमीटर तक है और मिसाइल के परीक्षण के लिए सुखोई विमान (Su-30MKI) का इस्तेमाल किया गया। विमान ने पश्चिम बंगाल में स्थित एयरबेस से उड़ान भरी थी।

अस्त्र मिसाइल का परीक्षण ओडिसा के तट पर किया गया है और परीक्षण के दौरान मिसाइल ने अपने निशाने पर सटीक वार किया है। हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल पूरी तरह से देश में बनी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना को शुभकामनाएं दी हैं। 

Image Source : PIBDRDO test fired the Astra Missile

Latest India News