A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Sputnik in India: डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया

Sputnik in India: डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया

दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को कहा की सीमित शुरुआत के तौर पर कोविड-19 का टीका स्पुतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया।

<p>डॉ. रेड्डीज ने...- India TV Hindi Image Source : TWITTER- ANI डॉ. रेड्डीज ने स्पुतनिक-वी का पहला टीका इस्तेमाल में लाया 

नई दिल्ली: दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को कहा की सीमित शुरुआत के तौर पर कोविड-19 का टीका स्पुतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया। कंपनी ने कहा कि रूस के टीके स्पुतनिक-वी की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची। इस टीके को केन्द्रीय दवा प्रयोगशाला, कसौली से 13 मई 2021 को मंजूरी मिली।

इस दवा की और खेप आने वाले महीनों में भारत पहुंचने वाली है। उसके बाद भारतीय विनिर्माता भागीदारों से भी इसकी आपूर्ति शुरू हो जायेगी। आयातित स्पुतनिक-वी टीके की वर्तमान में कीमत इस पर पांच प्रतिशत जीएसटी सहित अधिकतम 948 रुपये प्रति टीका है। स्थानीय विनिर्माताओं से इसकी आपूर्ति शुरू होने पर इसका दाम कम होने की संभावना है। 

Latest India News