A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर बोले ट्रंप, कहा-हर देश को सीमा सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार

भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर बोले ट्रंप, कहा-हर देश को सीमा सुरक्षित रखने का पूरा अधिकार

अपने भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का भी जिक्र किया।

<p>Donald Trump</p>- India TV Hindi Donald Trump

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप करीब सवा लाख लोगों को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा ​कि हर देश को अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने और उन्हें नियंत्रित रखने का अधिकार है। 

अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि और अमेरिका आतंकवाद को खत्म करने और उनकी विचारधारा से लड़ने पर काम कर रहे हैं। जिस दिन में मैने काम संभाला है उस दिन से मेरा प्रशासन पाकिस्तान के साथ मिलकर उसके यहां चल रहे आतंकी संगठनों और आतंकवादियों को खत्म करने पर काम कर रहा है, पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते अच्छे हैं।

कल होगी 3 बिलियन डॉलर की हेलिकॉप्टर डील

डोनल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम से अपने संबोधन में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका कल 3 बिलियन डॉलर की एक बड़ी हेलिकॉप्टर डील करने जा रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत को आने वाले वक्त में कई अत्याधुनिक रक्षा उपकरण और हथियार मुहैया कराएगा। 

 

Latest India News