A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लापता 'डॉक्टर बम' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने कानपुर से पकड़ा

लापता 'डॉक्टर बम' को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने कानपुर से पकड़ा

50 से ज्यादा बम धमाकों का आरोपी लापता जलीस अंसारी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है

'Doctor Bomb' Jalees Ansari arrested in Kanpur Uttar Pradesh- India TV Hindi Image Source : PTI 'Doctor Bomb' Jalees Ansari arrested in Kanpur Uttar Pradesh

कानपुर। 50 से ज्यादा बम धमाकों का आरोपी लापता जलीस अंसारी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जलीस अंसारी को गिरफ्तार किया है। जलीस अंसारी को 'डॉक्टर बम' के नाम से भी जाना जाता है। गुरुवार शाम को खबर आई थी कि मुंबई बम धमाकों का आरोपी जलीस अंसारी लापता हो गया है। पुलिस के मुताबिक जलीस अंसारी के घरवालों ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जलीस अंसारी के घरवालों ने बताया था कि वह गुरूवार की सुबह नमाज़ पढ़ने के लिए निकला था लेकिन दोपहर तक लौटकर नहीं आया, इसके बाद पुलिस को उसके लापता होने की खबर दी गई। डॉक्टर बम जलीस अंसारी पर 90 के दशक में 50 से भी ज्यादा बम धमाकों के टेरर ऑपरेशन में शामिल होने का दोषी है। वह राजस्थान स्थित अजमेर जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही परोल पर मुंबई में अपने परिवार से मिलने आया हुआ था लेकिन इसके बाद वो लापता हो गया।

जलीस अंसारी मुंबई के अग्रीपाडा थाने के अंतर्गत मोमिनपुर का रहने वाला है और उम्र कैद की सजा काट रहा था। पुलिस के मुताबिक पैरोल की अवधि के दौरान अंसारी को रोजाना सुबह साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच अग्रीपाडा थाने आकर हाजिरी लगाने को कहा गया था लेकिन वह गुरुवार को निर्धारित समय पर नहीं पहुंचा। 

पेशे से डॉक्टर आतंकी डॉक्टर जलील अंसारी उर्फ डॉक्टर बम सिमी, हिजबुल जैसे टेरर ऑर्गैजेशन से जुड़ा रहा और अजमेर में ब्लास्ट के मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद सच्ची जेल में बंद था। बाबरी ढांचा गिराए जाने के बाद पुणे, अजमेर, मालेगांव, जयपुर और राजधानी एक्सप्रेस में ब्लास्ट करने सहित देश मे हुई कई टेरर एक्टिविटी में शामिल था। 28 दिसम्बर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से परोल की अनुमति मिलने के बाद वो मुंबई अपने परिवारवालों से मिलने आया हुआ था।

Latest India News