बोलपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पुलिस को किसी भी संगठन को रामनवमी के दौरान शस्त्रों के प्रदर्शन के साथ जुलूस निकालने की अनुमति नहीं देने का आज निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने यहां लोक समीक्षा बैठक के दौरान यह आदेश जारी किया।
ममता ने कहा, ‘‘मुझे मालूम है कि हावड़ा और आसनसोल के कुछेक संगठन ही पारंपरिक रूप से शस्त्रों के साथ रामनवमी का जुलूस निकालते हैं। जो एक दशक से भी अधिक समय से रामनवमी मनाते आ रहे हैं, उन्हें शस्त्र के साथ जुलूस निकालने की विशेष इजाजत दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों को इस तरह के जुलूस निकालने की अनुमति दीजिए जो पहली बार ऐसा कर रहे हैं। हम रामनवमी के दौरान जुलूस निकालने के खिलाफ नहीं है लेकिन ऐसा शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए।’’
Latest India News