गुवाहाटी: असम के दीमा हसाओ जिले में दीमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (DNLA) के उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक सीमेंट कंपनी के 5 ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह हमला गुरुवार देर रात हुआ और इसमें 3 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दियुनमुख पुलिस थाने से करीब 5 किलोमीटर दूर रंगेरबील इलाके में गुरुवार रात ‘दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी’ के संदिग्ध उग्रवादियों ने ट्रकों पर गोलियां चलाईं।
‘3 ड्राइवरों को ट्रकों के साथ जलाकर मार डाला’
गुवाहाटी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि DNLA उग्रवादियों ने 6 ट्रकों में आग लगाने से पहले ट्रक ड्राइवरों और अन्य लोगों पर कई राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि उग्रवादियों ने 2 ट्रक ड्राइवरों की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि 3 अन्य को उनके ट्रकों के साथ जलाकर मार डाला। जब उग्रवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से उन पर गोलियां चलाईं तो ट्रकों के कम से कम 7 ट्रक ड्राइवर और सहायक पास के जंगलों में भागने में सफल रहे।
‘दीमा हसाओ से कोयला लेकर लंका जा रहे थे ट्रक’
जिला पुलिस प्रमुख जयंत सिंह के नेतृत्व में असम राइफल्स के जवान और असम पुलिस के जवान उमरंगसु लंका रोड पर रेंजरबील स्थित घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जले हुए ट्रकों से 5 ड्राइवरों के शव बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों ने गुवाहाटी से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित दीमा हसाओ जिले में उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। पुलिस ने बताया कि ट्रक दीमा हसाओ के उमरांगशु से कोयला लेकर होजई जिले के लंका जा रहे थे। इन ट्रकों से सीमेंट निर्माण संयंत्र के लिए कोयला और अन्य सामग्री लदी हुई थी।
ट्रक मालिकों का दावा, उग्रवादियों ने की थी पैसे की मांग
इस बीच ट्रक मालिकों ने दावा किया कि उग्रवादियों ने उनसे पैसे की मांग की थी। उन्होंने अधिकारियों से पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Latest India News