A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर गुरुवार से मिलेगी free WiFi सेवा, इस लाइन के यात्री उठा सकेंगे फायदा

दिल्ली मेट्रो के कोच के अंदर गुरुवार से मिलेगी free WiFi सेवा, इस लाइन के यात्री उठा सकेंगे फायदा

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेनों के डिब्बों में वाईफाई की सुविधा कल से शरू होगी। हम ब्लू लाइन और एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर पहले ही वाईफाई सुविधा शुरू कर चुके हैं।’’

Delhi Metro- India TV Hindi Image Source : TWITTER/OFFICIALDMRC Representational Image

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो बृहस्पतिवार को अपनी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में ट्रेनों के डिब्बों में निशुल्क वाईफाई की सेवा शुरू करेगी। डीएमआरसी के किसी भी कोरिडोर में यह पहली ऐसी सुविधा है। दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की 22.7 किलोमीटर लंबी इस लाइन में छह स्टेशन आते हैं।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेनों के डिब्बों में वाईफाई की सुविधा कल से शरू होगी। हम ब्लू लाइन और एक्सप्रेस लाइन के प्लेटफॉर्मों पर पहले ही वाईफाई सुविधा शुरू कर चुके हैं।’’

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआसी) के अन्य गलियारों में ट्रेनों के डिब्बों के अंदर निशुल्क वाईफाई की सुविधा देने की योजना है।

Latest India News