A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कोरोना वायरस: इंदौर में एक दिन के भीतर आए 244 नए मामले, मध्य प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 1300

कोरोना वायरस: इंदौर में एक दिन के भीतर आए 244 नए मामले, मध्य प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 1300

इंदौर शहर देश में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। गुरुवार को यहां कोरोना वायरस के 244 नए मामले सामने आए हैं।

<p>Coronavirus Cases in Indore</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus Cases in Indore

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर दिन ब दिन और घातक होता जा रहा है। यहां का इंदौर शहर देश में कोरोना वायरस का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है। गुरुवार को यहां कोरोना वायरस के 244 नए मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर सिर्फ इंदौर में ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 842 पहुंच गई है। राज्य में अब तक 63 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 47 लोगों की मौतें भारत के इस सबसे स्वच्छ शहर में हुई हैं। 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस समय कोरोना वायरस मध्य प्रदेश के 26 जिलों को अपनी चपेट में ले चुका है। मध्य प्रेदश में अब तक 1299 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 65 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इंदौर के बाद भोपाल सबसे ज्यासा प्रभावित है, यहां 196 लोग कोरोना वायरस से प्रभावित हो चुके हैं। 

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,759 हो गई, जिनमें से 10,824 एक्टिव केस हैं। देशभर में 1514 कोरोना के मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं जबकि 420 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। यह आंकड़े गुरुवार शाम पांच बजे तक के हैं, जिन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 

जिला कोरोना पॉजिटिव  मौत 
इंदौर 842 47
भोपाल 196  5
मुरैना 14 0
जबलपुर 13 0
उज्जैन  36 6
खरगौन 39 3
बड़वानी  22 0
शिवपुरी 2 0
ग्वालियर 6 0
छिंदवाड़ा 4 1
विदिशा 13 0
बैतूल  1 0
श्योपुर  3 0
होशंगाबाद  16 0
खंडवा  33 0
रायसेन  8 0
देवास  17 1
धार  6 0
सागर  1 0
शाजापुर  5 0
रतलाम  12 0
मंदसौर  7 0
सतना  2 0
टीकमगढ़  1 0
आगर मालवा  4 0
अलीराजपुर  1 0

Latest India News