भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पूरे मध्य प्रदेश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 1000 को पार कर 1090 तक पहुंच गया है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में गुरुवार तक आए कुल 1090 कोरोना वायरस मामलों में अकेले इंदौर शहर के ही 696 मामले हैं। पूरे मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 55 लोगों की मौत हो चुकी है और अधिकतर मौतें इंदौर में ही हुई हैं।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इंदौर में सामने आए 696 कोरोना वायरस मामलों में 39 मामले ऐसे हैं जहां पर संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है, इंदौर के बाद भोपाल में 167 मामले आए हैं। इसके बाद खरगौन में 39, उज्जैन में 30, बड़वानी में 22, खंडवा तथा होशंगाबाद में 16-15, देवास में 15, मुरैना में 14, विदिशा में 13, रतलाम और जबलपुर में 12-12 मामले सामने आए हैं और बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों में हैं। मध्य प्रदेश के कुल 26 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं।
मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र बन चुका है और गुरुवार को भी मध्य प्रदेश में 110 नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 39 लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि 39 लोग ठीक भी हुए हैं।
Latest India News