A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत

दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत

किंग्सवे कैम्प के इस अस्पताल में संक्रमण से जुड़ी हर बीमारियों का इलाज होता है। यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों से भी इन्फेक्शन के मरीज यहां रेफर किए जाते हैं।

दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत- India TV Hindi दिल्ली में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया से 12 बच्चों की मौत

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दो सप्ताह में डिप्थीरिया के कारण 12 बच्चों की मौत हुई है। इनमें से 11 बच्चों की मौत नगर निगम के एक अस्पताल में हुई। महर्षि वाल्मीकि संक्रामक रोग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार गुप्ता के हवाले से एनडीएमसी ने जारी एक बयान में बताया कि डिप्थीरिया के मामले आम तौर पर केवल इस मौसम में सामने आते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘छह से नौ सितंबर के बीच डिप्थीरिया के 85 मरीजों को भर्ती कराया गया (इनमें से 79 दिल्ली से बाहर के और छह दिल्ली के हैं) जिनमें 11 मरीजों को नहीं बचाया जा सका।’’ उन्होंने बताया कि मरीज नौ साल तक की उम्र के थे। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में स्थित इस अस्पताल का कामकाज उत्तरी दिल्ली नगर निगम देखता है।

किंग्सवे कैम्प के इस अस्पताल में संक्रमण से जुड़ी हर बीमारियों का इलाज होता है। यहां तक कि प्राइवेट अस्पतालों से भी इन्फेक्शन के मरीज यहां रेफर किए जाते हैं। बताया जा रहा है कि इन बच्चों को बचपन में डिप्थीरिया का वैक्सीन नहीं दिया गया था। आरोप है कि अस्पताल में डिप्थीरिया वैक्सीन नहीं है।

मृतकों की उम्र महज दो से 10 साल के बीच थी। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक गाजियाबाद के सर्वाधिक तीन बच्चे जबकि गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और मुरादाबाद जिलों के दो-दो बच्चों की मौत हुई है। मथुरा और सहारनपुर के भी एक-एक बच्चे को नहीं बचाया जा सका। उत्तर भारत के सबसे बड़े संक्रामक रोगों के अस्पताल में डिप्थीरिया वैक्सीन मौजूद न होना और इसकी वजह से 14 दिनों में 12 बच्चों की मौत हैरान करने वाला है।

Latest India News