नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में निरहुआ ने BJP की सदस्यता ली। बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का BJP से पुराना नाता रहा है। निरहुआ (Nirahua) से पहले मनोज तिवारी और रवि किशन भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। वहीं, रवि किशन ने तो लोकसभा चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘सीट कौनकी होगी, ये पार्टी तय करेगी।’
निरहुआ BJP पार्टी ज्वाइन करने अपने साथियों के साथ लखनऊ पहुंचे थे, जहां सीएम योगी के सामने उन्होंने BJP का दामन थाम लिया। खबरों की मानें तो निरहुआ लोकसभा चुनाव में भी उतर सकते हैं लेकिन वह कहां से उतरेंगे इसका अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। निरहुआ की पॉपुलैरिटी इतनी है कि उनकी फिल्में सिर्फ उनके नाम से ही चल जाती हैं। अब देखना ये होगा कि वह राजनीति में क्या कमाल करते हैं?
Latest India News