A
Hindi News भारत राष्ट्रीय धनबाद का नर्सिंग होम नवरात्रि में बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं से नहीं लेगा शुल्क

धनबाद का नर्सिंग होम नवरात्रि में बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं से नहीं लेगा शुल्क

केंद्र सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धनबाद के झारिया के एक नर्सिंग होम ने नवरात्रि उत्सव के दौरान बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है।

baby girl- India TV Hindi baby girl

धनबाद (झारखंड): केंद्र सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धनबाद के झारिया के एक नर्सिंग होम ने नवरात्रि उत्सव के दौरान बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लेने का फैसला किया है।

नर्सिंग होम के अध्यक्ष डॉ. ओ पी अग्रवाल ने बताया कि नर्सिंग होम 21 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन से ही बच्चियों को जन्म देने वाली 24 महिलाओं के सभी शुल्क माफ कर दिए हैं।

अग्रवाल ने कहा कि नवजात बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं को एक पूरी किट भी दी जाएगी जिसमें नवजात शिशुओं के लिए आवश्यक सामान भी शामिल होंगे। अग्रवाल ने कहा, हमारा संगठन साल भर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

Latest India News