A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तानी एजेंट के कंप्यूटर में मिले भारतीय हथियारों के डिजाइन, जांच एजेंसियों में हड़कंप

पाकिस्तानी एजेंट के कंप्यूटर में मिले भारतीय हथियारों के डिजाइन, जांच एजेंसियों में हड़कंप

शांत के पर्सनल कंप्यूटर और मोबाइल से ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़े कई डिजाइन मिले हैं। सोमवार को निशांत अग्रवाल को नागपुर में गिरफ्तार किया गया था

Design of weapons found in Nishant Agrawal's personal computer- India TV Hindi Design of weapons found in Nishant Agrawal's personal computer

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर से पकड़े गए पाकिस्तानी खूफिया एजेसी ISI के कथित एजेंट निशांत अग्रवाल से कुछ ऐसे सबूत पकड़े गए हैं जिनसे जांच एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक निशांत अग्रवाल की जांच कर रहे एंटी टेरर स्कवॉड (ATS) को निशांत के पर्सनल कंप्यूटर और मोबाइल से ब्रह्मोस मिसाइल से जुड़े कई डिजाइन मिले हैं। सोमवार को निशांत अग्रवाल को नागपुर में गिरफ्तार किया गया था।

नियमों के मुताबिक डिफेंस सेक्टर में काम करने वाला कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपने ऑफिस से जुड़ी कोई भी जानकारी अपने घर नहीं ले जा सकता, ऐसे में निशांत अग्रवाल से पर्सनल कंप्यूटर में जानकारी मिलने से जांच एजेंसियों के होश उड़े हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसियों के लिए दिक्कत और बढ़ गई है जब उन्हें पता चला कि निशांत ने कुछ जानकारी पाकिस्तानी और अमेरिकी खूफिया एजेंसियों के साथ शेयर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक निशांत पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ अमेरिकी एजेंसियों के लिए भी काम करता था।

Latest India News