A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जेल में बंद राम रहीम पर बड़ा खुलासा, सुनारिया जेल बनी बाबा की ऐशगाह

जेल में बंद राम रहीम पर बड़ा खुलासा, सुनारिया जेल बनी बाबा की ऐशगाह

जेल के अंदर बाबा के लिए खाने का भी स्पेशल इंतजाम है। जेल के अधिकारी स्पेशल गाड़ी से बाबा के लिए खाना लेकर आते हैं। उस खाने का वीडियो बनाया जाता है फिर वो खाना राम रहीम को खिलाया जाता है। राहुल बताता है कि जब से बाबा जेल में आया है तब से जेल प्रशासन क

ram-rahim- India TV Hindi ram-rahim

नई दिल्ली: रोहतक की सोनारिया जेल में बंद बलात्कारी बाबा राम रहीम के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये खुलासा जेल से ही बाहर आए एक कैदी ने किया है। इस कैदी की मानें तो सोनारिया जेल में राम रहीम ऐशोआराम की जिंदगी बिता रहा है। राम रहीम जेल में कोई काम नहीं करता और बड़े आराम से रहता है। ये खुलासा किया है रोहतक के सुनारिया जेल से छूटे एक कैदी राहुल जैन ने। राहुल ने बताया कि परिवार से मुलाकात के समय बाबा के लिए जेल के नियम भी बदल जाते हैं। आम कैदियों को उनके परिवार से मिलने के लिए सिर्फ 20 मिनट का वक्त मिलता है जबकि बलात्कारी बाबा अपने परिवार से दो-दो घंटे तक मुलाकात करता है।

जेल के अंदर बाबा के लिए खाने का भी स्पेशल इंतजाम है। जेल के अधिकारी स्पेशल गाड़ी से बाबा के लिए खाना लेकर आते हैं। उस खाने का वीडियो बनाया जाता है फिर वो खाना राम रहीम को खिलाया जाता है। राहुल बताता है कि जब से बाबा जेल में आया है तब से जेल प्रशासन का व्यवहार भी बाकी कैदियों के लिए बदल गया है। उसके अनुसार, “हमारे प्रति उनका व्यवहार नॉर्मल ही है, लेकिन जब से बाबा आए हैं, तब से व्यवहार बदल गया है। उनको वो ज्यादा महत्व देते हैं क्योंकि वो बड़ी हस्ती हैं। बाबा के प्रति यही है कि जब से वो आए हैं तब से सब परेशान ही हैं।“

राहुल का तो ये भी कहना है कि राम रहीम को स्पेशल पानी देने के चक्कर में बाकी कैदियों को कई दिनों तक समर्सिबल का पानी पीना पड़ा। राहुल की मानें तो राम रहीम के बैरेक की तरफ किसी कैदी को जाने की इजाजत तक नहीं है। चेतावनी दी गई है कि अगर कोई राम रहीम की बैरक की तरफ गया तो उसपर कानूनी कार्रवाई होगी।

Latest India News