नई दिल्ली: मंगलवार से देश में आंशिक तौर पर रेल सेवा शुरू हो रही है। शुरुआत में दिल्ली को 15 जगहों से जोड़ा गया है। ये जगहें- डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंद्रबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी हैं। इन सभी जगहों के लिए अलग-अलग ट्रेनें चलेंगी। कुल 15 जोड़ी यानी 30 ट्रेनें चलेंगी, जो दिल्ली और इन जगहों के बीच आने-जाने की यात्रा की सुविधा महैया कराएंगी।
स्पेशल ट्रेनों में सीट बुकिंग शुरू
इन ट्रेनों में सिर्फ ऑनलाइन रिजर्वेशन वाले टिकट के जरिए ही सफर किया जा सकता है। क्योंकि, फिलहाल रेलवे ने विंडो रिजर्वेशन की सुविधा नहीं दी है। रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in पर टिकट रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। यात्रा करने के इच्छुक लोग रिजर्वेशन करा सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर आने की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को होगी, जिनके पास ट्रेन का कन्फर्म टिकट होगा।
ये है ट्रेनों की टाइमिंग Image Source : IndiaTVकल से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग
टिकट के लिए मची मारामारी
रेलवे द्वारा मंगलवार से लॉकडाउन में लोगों को लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का रिजर्वेशन शुरू होते ही टिकटों के लिए मारामारी मच गई। रिजर्वेशन शुरू होते ही 12 मई की हावड़ा से नई दिल्ली 3एसी की सीटें दस मिनट से भी कम समय में फुल हो गया। ठीक इसी तरह 1एसी को भी फुल होने में कुछ ही मिनट लगे।
देर से शुरू हुई बुकिंग
इससे पहले सीट बुकिंग शाम 4 बजे शुरू होनी थी लेकिन जब सीट बुकिंग शुरू न हो सकी तो रेलवे द्वारा ट्वीट कर कहा गया कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा IRCTC की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी। कृपया प्रतीक्षा कीजिये। असुविधा के लिए खेद है।
ट्रेन में क्या मुहैया कराएगा रेलवे?
ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि मुहैया नहीं कराएगा। फिलहाल यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।
Latest India News