नई दिल्ली: क्रिसमस के पहले ही देश में ठंड ने भी दस्तक दे दी है। कश्मीर से लेकर देश के मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड पड़ने लगी है। क्रिसमस के पहले कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर में कड़ाके की ठंड की वजह से मशहूर डल झील का पानी जमने लगा है। दूसरी तरफ पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीत लहर की चपेट में है। कई मैदानी इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिस कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 2 ट्रेनों का समय बदला गया है।
ट्रेन पर कोहरे का असर
- 69 से ज्यादा ट्रेनों पर कोहर का असर हुआ है
- नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस 9 घंटे लेट
- कोलकाता से आगरा जाने वाली वीकली एक्सप्रेस 13 घंटे लेट
- आनंद विहार से सियालदाह जाने वाली संपर्क क्रांति 13 घंटे लेट
- आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला 12 घंटे लेट
- आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली हमसफर 11 घंटे लेट
- नई दिल्ली से पुरी जाने वाली पुरुषोत्तम एकस्प्रेस 10 घंटे लेट
- दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली ब्रह्मपुत्र सुपरफास्ट 12 घंटे लेट
दिसंबर के बचे हुए दिनों और जनवरी में कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे ट्रेनें देरी से चल सकती हैं। ऐसे समय में ट्रेनों के संचालन के लिए रेल मंत्रालय ने एक विस्तृत योजना तैयार की है। इसमें कोहरे से प्रभावित क्षेत्रों के लिए ट्रेनों को रद्द करने, ट्रेनों की फ़्रीक्वेंसी घटाने आदि के बारे में जानकारी दी गई है।
1 दिसंबर से यह योजना लागू हो गई है और 13 फरवरी तक इस पर अमल किया जाएगा। यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए पहले ही ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। इससे लोग फिर से यात्रा की योजना बना सकेंगे। ट्रेन रद्द होने पर प्रभावित यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन का स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें। वैसे, ट्रेनों का स्टेटस यात्रियों के मोबाइल नंबरों पर भी दिया जा रहा है।
Latest India News