नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक आंशिक बादल छाए रहने और हल्की धुंध रहने का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में दिन और रात में ठंड बढ़ने की संभावना है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदान इलाकों अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार सुबह भी ठंड रही और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से दो डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे हवा में नमी का स्तर 73 प्रतिशत दर्ज किया गया। दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम का सबसे कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर पड़ रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में भी लगातार ठंड में इजाफा होगा। हालांकि, इस बीच नवंबर महीने में शीत लहर चलने के कोई आसार नहीं है। वहीं, दिसंबर में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड होने की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि, मौसम विभाग पहले ही दिसंबर, जनवरी और फरवरी महीने में कड़ाके की ठंड की भविष्यवाणी कर चुका है। दिसंबर और जनवरी में कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा। बताया जा रहा है कि इस साल रिकार्डतोड़ गर्मी और बारिश के बाद रिकार्डतोड़ ठंड भी पड़ने के आसार हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम सात बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में 354 दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है।
Latest India News