A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोशल मीडिया पर है दिल्ली पुलिस की नजर, भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

सोशल मीडिया पर है दिल्ली पुलिस की नजर, भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दिल्ली पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।

Delhi Police- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. दिल्ली हिंसा से जुड़ी तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के कुछ इलाकों में पथराव, आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं के मद्देनजर, सांप्रदायिक तनाव को भड़काने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत सी नफरत सामग्री फैलाई जा रही है, जो कानून के तहत अपराध है।

ट्वीट में आगे कहा गया है कि दिल्ली पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और इसमें लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। लोगों को इसके बारे में सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह का भेदभाव करने वाला पोस्ट न करें। यदि वे ऐसी किसी भी घृणित सामग्री को लेकर आते हैं, तो वे CYBER HELPLINE - 155260 या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं।

Latest India News