A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Delhi University के इस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना संक्रमित, घूमने गए थे डलहौजी

Delhi University के इस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना संक्रमित, घूमने गए थे डलहौजी

प्रोफेसर नंदिता नारायण बताया कि प्रिंसिपल ने अपने निर्देश में कहा है कि कॉलेज प्रशासन ने सेंट स्टीफन कॉलेज के डीन ऑफिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। साथ ही कोरोना से निपटने के सभी आवश्यक सख्त उपाय अपनाए जा रहे हैं। इनमें आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है।

Delhi University St stephens college students found positive Delhi University के इस कॉलेज के 13 छात्- India TV Hindi Image Source : TWITTER/STSTEPHENSCLG Delhi University के इस कॉलेज के 13 छात्र कोरोना संक्रमित, घूमने गए थे डलहौजी

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के सेंट स्टीफन्स कॉलेज (St. Stephen's College) में पढ़ने वाले 13 छात्रों और दो गैर शिक्षक स्टाफ (Non Teaching Staff) कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं। छात्रों का यह समूह पिछले दिनों डलहौजी ट्रिप पर गया था। इनमें कुछ होस्टल में रहने वाले छात्र भी शामिल हैं। ट्रिप से लौटने के बाद इन छात्रों में कोरोना पाया गया है। कॉलेज प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए फिलहाल कॉलेज की सभी गतिविधियों को बंद कर दिया है। कॉलेज प्रशासन का अगला आदेश आने तक यहां सभी गतिविधियां स्थगित रहेंगी।

कॉलेज प्रशासन ने इस बारे में आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि डीन के कार्यालय को स्थिति के बारे में पता है और आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित सेंट स्टीफन्स कॉलेज की गवर्निंग बॉडी सदस्य नंदिता नारायण ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस विषय में कॉलेज के सभी फैकल्टी व स्टाफ को सचेत करते हुए कई सावधानियां बरतने का निर्देश दिया है।

प्रोफेसर नंदिता नारायण बताया कि प्रिंसिपल ने अपने निर्देश में कहा है कि कॉलेज प्रशासन ने सेंट स्टीफन कॉलेज के डीन ऑफिस को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। साथ ही कोरोना से निपटने के सभी आवश्यक सख्त उपाय अपनाए जा रहे हैं। इनमें आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग भी शामिल है।

कॉलेज परिसर के अंदरूनी हिस्से में बिना विशेष अनुमति के किसी का भी प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। सभी आवश्यक कार्यों के लिए से जरूरी जांच व कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके साथ ही सेंट स्टीफन कॉलेज ने कहा कि विभिन्न तय कार्यक्रमों के अनुरूप जिन शिक्षकों एवं गैर शिक्षक स्टाफ को कॉलेज आना था फिलहाल वह अगली जानकारी दी जाने तक कॉलेज न आए।

इसके साथ ही सेंट स्टीफन कॉलेज प्रशासन ने सभी कर्मचारियों एवं छात्रों को परेशान न होने या फिर कोरोना को लेकर अनावश्यक तनाव में न आने की सलाह दी है। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 3500 से अधिक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने का फैसला किया है। इसके अलावा सभी संस्थानों एवं व्यक्तियों से सरकार ने सावधानी बरतने की अपील भी की है।

Latest India News