नई दिल्ली: दिल्ली में महिला यात्री के सामने एक ऊबर कैब ड्राइवर को अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी पाया गया है। इस चूक ने ऐप बेस्ड कैब सर्विस ऊबर के सिस्टम पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह प्राइवेट कंपनी में काम करती है और जिस दिन यह घटना हुई उस दिन वह ऑफिस से अपने घर सेंट्रल दिल्ली जा रही थी, तभी उसने नोटिस किया कि ड्राइवर गाड़ी ड्राइव करते वक्त अश्लील हरकत कर रहा था। यह घटना जनपथ रोड पर स्थित नेशनल म्यूजियम के पास की है।
इस बीच महिला को पुलिस पिकेट दिखाई दी। महिला ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा। महिला को पुलिस के पास जाते देख ड्राइवर को अंदेशा हो गया कि वह उसकी शिकायत करने जा रही है। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी भगा ले गया। ऐप बेस्ड कैब होने की वजह से महिला के पास ड्राइवर और उसकी गाड़ी, दोनों का ही नंबर था।
दिल्ली पुलिस ने रात में ही सर्च अभियान चलाकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन ड्राइवर को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने एक दिन की रिमांड ली। कोर्ट ने आरोपी ड्राइवर को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पब्लिक प्लेस में या अकेली महिला-लड़की को देख अश्लील हरकत करने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अभी हाल में ही दिल्ली की एक छात्रा ने बस में यात्रा के दौरान का एक विडियो पोस्ट किया था। इसमें छात्रा के बगल में बैठा अधेड़ शख्स अश्लील हरकत करता दिखाई दे रहा था।
Latest India News