नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में सार्वजनिक परिवहन में सुधार लाने के लिए आज परिवहन विभाग को 10,000 बसें खरीदने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए आज परिवहन मंत्री गोपाल राय के साथ बैठक की।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को 10,000 नयी बसें खरीदने के लिए विस्तृत योजना तैयार करने का निर्देश दिया है और यह भी बताने को कहा कि सरकार को किस तरह की बसें खरीदनी चाहिए।
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शहर में बस डिपो बनाने की सख्त जरूरत है क्योंकि सरकार की नयी बसें खरीदने की योजना है। सरकार ने हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण से डिपो के लिए जमीन देने को कहा था ताकि वहां बसें खड़ी की जा सकें।
दिल्ली में डीटीसी को 11,000 बसों की जरूरत है और डीआईएमटीएस को 5500 बसें चलाने का अधिकार है। डीटीसी फिलहाल 4700 बसें चलाती है जबकि डीआईएमटीएस करीब 1300 बसें चलाता है ।
Latest India News