दिल्ली: 15 अगस्त को कैसा रहेगा मेट्रो और ट्रैफिक का हाल, यहां जानें सबकुछ!
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। सड़क यातायात, मेट्रो और ट्रेन सर्विस में बदलाव किए गए है। लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए यह जानकारी आपके लिए जरूरी।
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अपने सभी पार्किंग स्थलों को बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर पार्किंग सुविधाएं दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर 14 अगस्त (मंगलवार) शाम छह बजे से 15 अगस्त (बुधवार) दो बजे तक के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।" डीएमआरसी ने सभी पार्किंग ठेकेदारों को स्वच्छ भारत अभियान की भावना के तहत सभी पार्किंग स्थल की सफाई के लिए इस अवसर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया है।
ट्रैफिक अलर्ट- कई रास्ते बंद, कई पर यातायात परिवर्तित
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा व वीवीआइपी मूवमेंट के कारण नई व पुरानी दिल्ली के कई रास्ते बंद रहेंगे। जबकि कई रास्तों पर यातायात परिवर्तित रहेगा। यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि 12 अगस्त की रात 12 से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे और 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की सुबह 11 बजे तक राजधानी में व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। लाल किला जाने के लिए सभी रोड जंक्शन पर दिशा सूचक लगाए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
रेलवे अलर्ट- कई ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित, कई रद्द
रेलवे प्रशासन के अनुसार 15 अगस्त को पुरानी दिल्ली से शाहदरा के बीच सुबह 6.45 बजे से 8.30 बजे तक ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें
सुरक्षा अलर्ट- सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
15 अगस्त के मौके पर दिल्ली हाई अलर्ट पर है। खुफिया एजेसियों के मुताबिक दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और कई कश्मीरी आतंकी संगठन दिल्ली में 15 अगस्त के मौके पर किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। दिल्ली में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दिल्ली पुलिस, CISF सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस के अफसरों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए खुद सड़कों पर निकलने का मशविरा दे चुके है।