A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Train में नहीं मिला रहा Delhi से Patna का टिकट तो न हो परेशान, क्रिसमस पर शुरू हुई AC बस सेवा

Train में नहीं मिला रहा Delhi से Patna का टिकट तो न हो परेशान, क्रिसमस पर शुरू हुई AC बस सेवा

कौशांबी दिल्ली से पटना के लिए जनरथ बस सेवा की शुरुआत क्रिसमस के दिन यानी शुक्रवार को की गई। दिल्ली के आनंद विहार के ठीक सामने यूपी की सीमा में बने कौशांबी बस अड्डे से ये बस शाम 5 बजे पटना के लिए रवाना होगी। 

delhi to patna new bus services start see route timings ticket fare details ट्रेन में नहीं मिला रहा - India TV Hindi Image Source : FACEBOOK/साहिबाबाद डिपो गाजियाबाद ट्रेन में नहीं मिला रहा दिल्ली से पटना का टिकट तो न हो परेशान, क्रिसमस पर शुरू हुई AC बस सेवा
गाजियाबाद. दिल्ली NCR में रहने वाले बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अगर आपको पटना जाने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल पा रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है दरअसल यूपी रोडवेज ने कौशांबी बस अड्डे से पटना के लिए एसी जनरथ बस सेवा शुरू की है। कौशांबी दिल्ली से पटना के लिए जनरथ बस सेवा की शुरुआत क्रिसमस के दिन यानी शुक्रवार को की गई। दिल्ली के आनंद विहार के ठीक सामने यूपी की सीमा में बने कौशांबी बस अड्डे से ये बस शाम 5 बजे पटना के लिए रवाना होगी। कौशांबी से पटना तक इस बस का किराया 2056 रुपये है।
 
 
कौशांबी-पटना बस के स्टॉपेज और किराया
  1. कौशांबी से पटना- प्रस्थान समय 17.00 बजे- किराया 2056 रुपये
  2. नोएडा से पटना- प्रस्थान समय17.40 बजे- किराया 2030 रुपये
  3. आलमबाग से पटना तक- प्रस्थान समय 2.15 बजे- किराया 1124 रुपये
  4. अयोध्या से पटना तक- प्रस्थान 5.30 बजे- किराया 859 रुपये
  5. गोरखपुर से पटना तक- प्रस्थान समय 9.00 बजे- किराया 583 रुपये
  6. पटना पहुंचने का समय 16.00 बजे

पढ़ें- आतंकवादियों ने दागे रॉकेट तो इजरायल ने सिखाया सबक! किया हवाई हमला
पढ़ें- BJP ने तोड़े JD(U) के 6 विधायक तो ये बोले नीतीश कुमार

पटना से कौशाबी बस के स्टॉपेज औऱ किराया
  1. पटना से कौशांबी- प्रस्थान समय 8.00 बजे- किराया 2056 रुपये
  2. गोपालगंज से कौशांबी- प्रस्थान समय 12.15 बजे- किराया 1734 रुपये
  3. गोरखपुर से कौशांबी तक- प्रस्थान समय 15.30 बजे- किराया 1504 रुपये
  4. अयोध्या से कौशांबी तक- प्रस्थान समय 19.00 बजे- किराया 1226 रुपये
  5. आलमबाग से कौशांबी तक- प्रस्थान समय 22.15 बजे- किराया 962 बजे
  6. कौशांबी पहुंचने का समय 7.00 बजे

पढ़ें- 'आजकल अपन खतरनाक मूड में हैं... जमीन में गाड़ दूंगा 10 फीट'
पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi: किसानों के खाते में आने लगे हैं रुपये, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

Latest India News