A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब रेलवे चलाने जा रहा है 78 नई ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

अब रेलवे चलाने जा रहा है 78 नई ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

इन ट्रेनों में सामान्य एसी एक्सप्रेस, दुरंतो ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें और शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा कहा गया है कि ये सभी स्पेशल सेवाएं जल्द ही सुविधाजनक तारीख से शुरू कर दी जाएंगी।

Delhi to Amritsar Dehradun Katra, Mumbai to Haridwar Lucknow Nizamuddin to pune AC Trains 39 routes - India TV Hindi Image Source : FILE रेलवे चलाने जा रहा 39 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली. कोरोना काल में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार ट्रेनों की संख्या में इजाफा करता जा रहा है। अब भारतीय रेलवे द्वारा 39 जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे द्वारा घोषित की गई ये इन ट्रेनों में सभी एसी कोच हैं। इन ट्रेनों में सामान्य एसी एक्सप्रेस, दुरंतो ट्रेनें, राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें और शताब्दी ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे द्वारा कहा गया है कि ये सभी स्पेशल सेवाएं जल्द ही सुविधाजनक तारीख से शुरू कर दी जाएंगी। आइए आपको बतातें हैं कि किन रूटों और किन स्टेशनों के बीचर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली हैं ये नई ट्रेनें।

  • 1. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हरिद्वार एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में दो बार
  • 2. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से लखनऊ एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 3. अजनी से पुणे एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 4. नागपुर से अमृतसर- सप्ताहिक
  • 5. कामाख्या से लोकमान्य तिलक टर्मिनल एससी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 6. कामाख्या से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 7. निजामुद्दीन से पुणे एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 8. आनंद विहार से नाहरलागुन एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 9. नई दिल्ली से कटरा एसी एक्सप्रेस- प्रतिदिन
  • 10. बाड़मेर से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 11. सिकंदराबाद से शालीमार एससी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 12. लिंगमपल्ली से काकीनाडा टाउन एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में तीन दिन
  • 13. सिंकदराबाद से विशाखापटनम एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 14. संतरागाची से चेन्नई एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में दो बार
  • 15. हावड़ा से यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस- सप्ताहिक
  • 16. चेन्नई से मदुरै एसी एक्सप्रेस- हफ्ते में तीन बार
  • 17. बांद्रा से भुज एसी एक्सप्रेस हफ्ते में तीन बार
  • 18. भुवनेश्वर से आनंदर विहार एसी दुरंतो- हफ्ते में एक बार
  • 19. भुवनेश्वर से नई दिल्ली एसी दुरंतो- सप्ताहिक
  • 20. निजामुद्दीन से पुणे- एसी दुरंतो- हफ्ते में दो बार
  • 21. हवाड़ा से पुणे- एसी दुरंतो- हफ्ते में दो बार
  • 22. चेन्नई से निजामुद्दीन एसी दुरंतो- हफ्ते में दो बार
  • 23. डिबरूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी- सप्ताहिक
  • 24. डिबरूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी- हफ्ते में दो बार
  • 25. मुंबई सेंट्रेल से निजामुद्दीन राजधानी- प्रतिदिन
  • 26. बांद्रा से निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस- सप्ताहिक

सिर्फ बैठने की व्यवस्था के साथ एसी ट्रेनें

  • 1. बेंगलुरु से चेन्नई शताब्दी - मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 2. मुंबई सेंट्रेल से अहमदाबाद शताब्दी- रविवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 3. चेन्नई से कोइंबटूर शताब्दी - मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 4. नई दिल्ली से हबीबगंज शताब्दी- प्रतिदिन
  • 5. नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी- प्रतिदिन
  • 6. नई दिल्ली से देहरादून शताब्दी- प्रतिदिन
  • 7. नई दिल्ली से अमृतसर शताब्दी- गुरुवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 8. हावड़ा से रांची शताब्दी- रविवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 9. नई दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा वंदेभारत- मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 10. जयपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला डबल डेकर- प्रतिदिन
  • 11. अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रेल डबल डेकर- रविवार को छोड़कर प्रतिदिन
  • 12. चेन्नई से बेंगलुरु डबल डेकर- प्रतिदिन
  • 13. विशाखापट्टनम से तिरुपति डबल डेकर- हफ्ते में तीन बार

17 अक्टूबर से चलेंगी 2 तेजस ट्रेनें
तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत देते हुए इंडियन कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने 2 ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है। करीब सात महीने बाद 17 अक्टूबर से लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेनें शुरू होंगी। आईआरसीटीसी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि त्योहारी सीजन के कारण बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के लिए दोनों तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 17 अक्टूबर से फिर से शुरू होने की उम्मीद है। आईआरसीटीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण 19 मार्च से ही इन दोनों को रद्द कर दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि इन दोनों ट्रेनों का परिचालन रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगा। 

प्रवक्ता ने कहा, "शुरूआत में सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों के अनुसार एक सीट छोड़कर एक सीट को खाली रखा जाएगा। यात्रियों को एक बार बैठने के बाद अपनी सीटों का बदलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों और कर्मचारियों के लिए फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि सभी यात्रियों को एक कोविड -19 सुरक्षा किट दी जाएगी, जिसमें हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल, एक मास्क, एक फेस शील्ड और एक जोड़ी ग्लब्स होंगे। कोच में प्रवेश करने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और हैंड सैनिटाइज करने होंगे। आईआरसीटीसी ने पिछले साल लखनऊ-नई दिल्ली के बीच अपनी पहली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की थी, जबकि इस साल की शुरूआत में मुंबई-अहमदाबाद के बीच दूसरी ट्रेन शुरू की। इसके बाद फरवरी में वाराणसी-इंदौर के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस भी शुरू की थी।

Latest India News