नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में 27 जून को दो बदमाश एक बाइक सवार को पिस्टल की बट से घायल कर उसकी बाइक लूटकर भाग रहे थे, इसी बीच पुलिस को पीसीआर कॉल आई। कॉल आते ही कॉन्स्टेबल दिनेश जो इलाके में गश्त कर रहे थे उन्होंने अपने साथ हेड कॉन्स्टेबल जसबीर के साथ बदमाशों का पीछा किया। इसके बाद स्कूटी पर सवार एक बदमाश स्कूटी छोड़कर भागने लगा।
जब कॉन्स्टेबल दिनेश उसके काफी नजदीक आ गया तो बदमाश ने दिनेश पर गोली चला दी, उसके बाद भी दिनेश बदमाश का करीब डेढ़ किलोमीटर तक पीछा करते रहे लेकिन वह भाग गया। बदमाश द्वारा गोली चलाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों दीपक और राहुल को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी हुई बाइक और पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक इन्होंने इस तरह की लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है।
Latest India News