नई दिल्ली: दिल्ली में दिवाली के बाद से बढ़ा
प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ये एक बार फिर से बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। आज सुबह भी जब लोग घरों से बाहर निकले तो चारों तरफ धुंध छाई थी। प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर इस सीजन के सबसे ऊंचे स्तर पर है। आनंद विहार से लेकर आरके पूरम तक एक जैसे हालात हैं। यही हाल लोधी रोड और इंडिया गेट जैसे इलाकों का है। हालांकि सफर का अनुमान है कि हवा की रफ्तार बढ़ने से अगले दो दिनों में हवा 'बेहद खराब' की कैटिगरी में लौट आएगी।
सफर के अनुमान के मुताबिक, शुक्रवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स सुधरकर 398 तक पहुंच सकता है और शनिवार को और सुधार के साथ इसके 361 तक पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है, जो 'बहुत खराब' की श्रेणी में आते हैं।
जगह PM 2.5 PM 10
चांदनी चौक 510 508
पूसा रोड 797 753
आनंद विहार 811 877
धीरपुर 682 724
पीतमपूरा 670 679
लोधी रोड 536 498
एयरपोर्ट 471 481
मथुरा रोड 664 625
यूनिवर्सिटी 939 801
नोएडा 883 848
इस खतरनाक स्थिति के मद्देनजर दिल्ली में बृहस्पतिवार रात 11 बजे से तीन दिनों तक माल ढुलाई करने वाले भारी एवं मध्यम श्रेणी के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने प्रतिबंध के सिलसिले में एक अधिसूचना जारी की है। इसमें निजी डीजल वाहन मालिकों से भी इस अवधि के दौरान वाहनों का इस्तेमाल करने से बचने की अपील की गई है।
हालांकि प्रदूषण कम करने के लिए जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है। बकायदा टैंकर से दिल्ली के तमाम इलाकों में छिड़काव हो रहे हैं, फिर भी प्रदूषण है कि कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पॉल्यूशन की वजह से लोगों को परेशानियां भी शुरू हो गई हैं। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही हैऐर आंखों में जलन की शिकायत भी है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवाली पर पटाखे पर लगाई गई रोक का पूरी दिल्ली और एनसीआर में उल्लंघन किया गया। लोगों ने देर रात तक पटाखे जलाए, जिससे गुरुवार की सुबह इलाके में गहरा धुंध छा गया और हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई और लोगों का सांस लेना मुश्कल हो गया। विशेषज्ञों के अनुसार, वायु की गुणवत्ता सामान्य से छह गुना ज्यादा खराब हो गई।
Latest India News