नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्लू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित रूप से धमकी देने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। डीसीडब्लू के अनुसार मालीवाल को दिल्ली में कथित रूप से स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे।
डीसीडब्लू के अनुसार मालीवाल और उनके परिजनों को स्पा सेंटरों के मालिकों की ओर से कई धमकी भरे फोन कॉल और ऑडियो रिकॉर्डिंग मिल रही थी जिसके बाद मालीवाल ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को 20 सितंबर को पत्र लिखा। पुलिस ने कहा कि मालीवाल ने अज्ञात स्पा मालिकों की तरफ से धमकी भरे फोन कॉल आने की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी सर्विलांस की मदद से दो व्यक्तियों की पहचान करने के बाद दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच जारी है।
Latest India News