नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 15 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के बाहर सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान हिंसा में शामिल 70 आरोपियों की तस्वीरें जारी की हैं। हिंसा के मामले में 16 दिसंबर 2019 को दो अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। एक मुकदमा दक्षिणी पूर्वी दिल्ली जिले के जामिया नगर थाने में दर्ज किया गया था और दूसरा मुकदमा न्यू फ्रैंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज किया गया था।
दोनों मुकदमे IPC की धारा 143, 147, 148, 149, 186, 353, 332, 323, 341, 308, 435, 427, 34, 120-B और ¾ प्रीवैंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट के तहत दर्ज किए गए थे। पुलिस 16 दिसंबर से ही हिंसा में शामिल लोगों की तलाश कर रही थी। अब करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने 70 लोगों की सूची तैयार की और उनके फोटो सार्वजनिक किए।
पुलिस का कहना है कि तस्वीर में दिख रहे सभी 70 लोगों की 15 दिसंबर के दंगे में सक्रिय भूमिका रही है। पुलिस ने आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए ईनाम की घोषणा भी की है। सूचना देने के लिए पुलिस ने दो नंबर जारी किए हैं। कई भी शख्स आरोपियों की सूचना 011-23013918 या 8750871252 पर दे सकता है।
Latest India News