A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PHOTOS: देखें, दिल्ली पुलिसकर्मियों की वकीलों की हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की पूरी कहानी

PHOTOS: देखें, दिल्ली पुलिसकर्मियों की वकीलों की हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन की पूरी कहानी

दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने अपनी शिकायतों के निपटारे का आश्वासन मिलने के बाद लगभग 11 घंटे चला प्रदर्शन खत्म कर दिया।

Delhi police- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने अपनी शिकायतों के निपटारे का आश्वासन मिलने के बाद लगभग 11 घंटे चला प्रदर्शन खत्म कर दिया। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश गोलचा ने तीस हजारी अदालत परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की घटना के बाद हड़ताल पर गए पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील की और कहा कि इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी। उन्होंने कहा कि घायल पुलिसकर्मियों को कम से कम 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। 

दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने मंगलवार को मांग की कि तीस हजारी झड़प प्रकरण में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने वाले वकीलों के लाइसेंस वापस लिए जाएं तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों का तबादला रद्द किया जाए। 

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

एक प्रदर्शनकारी ने अपनी मांगों की सूची पढ़ते हुए कहा, ‘‘हम पुलिस संघ, घायल पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर इलाज, निलंबित पुलिसकर्मियों की बहाली भी चाहते हैं। वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।’’ पुलिसकर्मियों का मंगलवार का अप्रत्याशित प्रदर्शन उनके सहयोगियों पर हुए दो हमलों के कारण हुआ। सोमवार को साकेत जिला अदालत के बाहर एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी गयी थी।

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

 शनिवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी और वकील के बीच पार्किंग विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच भयंकर झड़प हुई थी जिसमें कम से कम 20 सुरक्षाकर्मी और कई वकील घायल हो गये थे। वकीलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिसकर्मियों ने तीसहजारी झड़प प्रकरण में शामिल वकीलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की। 

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

प्रदर्शनकारी यह भी चाहते हैं कि तीस हजारी प्रकरण में जिन पुलिसकर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उसे रद्द किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि दिल्ली पुलिस वरिष्ठ पुलिसकर्मियों- विशेष पुलिस आयुक्त संजय सिंह और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) हरिंदर सिंह के निलंबन को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दे। 

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

रविवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को जांच जारी रहने के तहत इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश दिया। तीस हजारी प्रकरण में कथित संलिप्तता को लेकर एक सहायक उपनिरीक्षक को भी निलंबित कर दिया गया और एक अन्य का तबादला कर दिया गया। 

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने तीस हजारी अदालत में पुलिस-वकीलों की झड़प पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस को सलाह दी कि वह अपने रुख पर दृढ़ता से कायम रहे चाहे नतीजा कुछ भी हो। शनिवार को हुई इस झड़प पर प्रतिक्रिया देते हुए बेदी ने कहा कि उन्होंने जनवरी 1988 में ऐसी ही स्थिति का सामना किया था जब सेंट स्टीफन कॉलेज में चोरी के लिए गिरफ्तार किए गए एक वकील को हथकड़ी लगाकर तीस हजारी अदालत में पेश किया गया था।

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

किरण बेदी ने कहा, ‘‘लेकिन मैं अपने रुख पर कायम रही और वकील को हथकड़ी लगाने के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के निलंबन/गिरफ्तारी की वकीलों की मांग के आगे झुकी नहीं।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय व्यक्ति ने अपने आप को वकील नहीं बताया था और साथ ही पुलिस को दूसरा नाम दिया था। उन्होंने कहा कि मौजूदा मामले में भी ‘‘दिल्ली पुलिस को अपनी बात मजबूती के साथ रखनी चाहिए और उस पर कायम रहना चाहिए चाहे नतीजा जो भी हो।’’

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से सेवा आचरण का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया उससे ऐसा लगता है कि केंद्र नाखुश है। हालांकि, सरकार को उनकी शिकायतों के लिए सहानुभूति भी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से सेवा आचरण का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया उससे ऐसा लगता है कि केंद्र नाखुश है। हालांकि, सरकार को उनकी शिकायतों के लिए सहानुभूति भी है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

Image Source : PTIDelhi police personnel gather at the Delhi Police Headquarters at ITO to protest over the alleged repeated incidents of violence against them by lawyers, in New Delhi

अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प के बाद पुलिस के विरोध के मद्देनजर केंद्र सरकार का यह मानना है कि दिल्ली पुलिस का नेतृत्व इस स्थिति को नियंत्रित करने में नाकाम रहा, जिससे प्रतिकूल जनधारणा बनी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस के शीर्ष स्तर पर बहुत जल्द बदलाव हो सकता है।

Latest India News