A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: गैंस्टर कपिल सांगवान गैंग के 15 शातिर अपराधी गिरफ्तार, 9 पिस्टल और 65 कारतूस बरामद

दिल्ली: गैंस्टर कपिल सांगवान गैंग के 15 शातिर अपराधी गिरफ्तार, 9 पिस्टल और 65 कारतूस बरामद

राजधानी दिल्ली के गवाला डेरी इलाके में दिल्ली के बड़े गैंस्टर कपिल सांगवान को पैरोल मिलने की खुशी में उसके गैंग के सदस्य पार्टी कर रहे थे और कपिल संगवान का इंतजार कर रहे थे।

Delhi Police crime branch arrests 15 criminals of gangster kapil sangwan gang- India TV Hindi Delhi Police crime branch arrests 15 criminals of gangster kapil sangwan gang

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के गवाला डेरी इलाके दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (25 जून) को बड़ी कार्रवाई की, जिसमें पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के 15  अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपराधी गैंस्टर कपिल सांगवान को पैरोल मिलने की खुशी मनाने के लिए पार्टी कर रहे थे। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद उसने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की। इससे पहले कपिल संगवान पार्टी में पहुंचता दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंच गई और एक साथ गैंग के 15 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक पार्टी में कपिल सांगवान के गैंग के सदस्यों के घरवाले भी मौजूद थे जिसमें कुछ महिलाएं भी मौजूद थी। पार्टी में कुल 50 से ज़्यादा लोग मौजूद थे जिनमे से अब तक 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कपिल सांगवान के इन गुर्गों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। एडिशनल कमिश्नर क्राइम ब्रांच ए.के. सिंगला ने बताया कि दिल्ली में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार किसी गैंग के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से 9 पिस्टल और 65 कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये छापेमारी बहुत बड़े पैमाने पर की गई जिसे पुलिसकर्मियों की बड़ी टीम ने अंजाम दिया। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक बड़े गैंग के इतने बदमाश एक साथ पकड़े गए हों। क्राइम ब्रांच सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को उम्मीद है कि इन अपराधियों से कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

आपको बता दें कि इसी साल द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नीचे मंजीत महाल और नंदू गैंग के बीच गैंगवार हुआ था, जिसमें ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थीं। इस वारदात में दो बदमाशों की मौत हो गई थी, जबकि एक बदमाश घायल हो गया था। मृतक बदमाशों की पहचान प्रवीण गहलौत और विकास दलाल के तौर पर हुई थी।

बताया गया था कि साल 2015 से मंजीत महाल और कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के बीच रंजिश चल रही थी। दरअसल, गैंगस्टर मंजीत महाल के गुर्गों ने कपिल सांगवान के बहनोई सुनील की हत्या कर दी थी। उसी रात कपिल ने मंजीत महाल के साथी नफे सिंह मंत्री के घर हमला कर दिया था और उसके पिता की हत्या कर दी थी। उसके बाद उसने सुनील के हत्या के समय मौजूद रहे नफे सिंह मंत्री के साथी धर्मेंद्र के पिता और भाई की हत्या कर दी थी। कपिल का बड़ा भाई ज्योति बाबा भी कुख्यात गैंगस्टर है।

Latest India News