नई दिल्ली: 15 अगस्त से पहले सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आतंकी का नाम रजा उल अहमद है और ऐसा बताया जा रहा है कि ये नेपाल भागने की फिराक में था। इसकी तलाश पश्चिम बंगाल पुलिस को भी थी। गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया है जिसके बाद बंगाल पुलिस इस आतंकी से पूछताछ में जुटी है। ये भी पढ़ें: AAP ने पूरे देश में उड़ने का ख्याल छोड़ा, दिल्ली तक समेटे अपने पंख
बता दें कि रज़ा बांग्ला गुट का आतंकी है और उसके खिलाफ बंगाल पुलिस में कई मामले दर्ज है। बंगाल में उसके खिलाफ फेक करंसी रैकेट का मामला भी दर्ज है जिसके मद्देनज़र यूपी एटीएस ने भी इस गुट के एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। नई दिल्ली से गिरफ्तार आंतकी के ऊपर बांगलादेश में पुजारियों की हत्या के आरोप लगे थे। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा की सक्रियता को लेकर भी इस गुट के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ अलकायदा के फरार आतंकी सैयद मोहम्मद जीशान अली को डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। आतंकी जिशान दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल का वांटेड था और सऊदी से ही अलकायदा की आतंकी गतिविधियों को भारत के खिलाफ ऑपरेट कर रहा था। जीशान जमशेदपुर का रहने वाला है।
Latest India News