नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को बड़ा सफलता मिली है। पुलिस ने राजधानी में एटीएम क्लोनिंग कर लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह से ATM क्लोन करने वाली मशीन सैट, कीपैड वाला कैमरा और एक ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस गैंग के निशाने पर वो एटीएम मशीन होती थी, जहाँ पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात नहीं होता था। ये लोग एटीएम के कीपैड के ऊपर कैमरा इंस्टॉल कर देते थे और एटीएम की स्वैप मशीन के ऊपर एटीएम स्कीनिंग मशीन लगा देते थे। उसके बाद जब कोई भी व्यक्ति वहाँ पर पैसे निकालने के लिए ATM मशीन में जैसे ही एटीएम डालकर अपना पासवर्ड टाइप करता था, वैसे ही सारी डिटेल इनके खुफिया कैमरे और स्कीनिंग में मशीन में रिकार्ड हो जाती थी।
इसके बाद ये लोग कार्ड बनाने की मशीन से पहले तो नकली कार्ड बनाते थे, फिर लैपटॉप के जरिए असली कार्ड का डाटा उस नकली एटीएम कार्ड भी फीड कर देते थे। जिसके बाद ये लोग ATM मशीन पर जा कर आसानी से पैसा निकाल लेते थे।
पुलिस ने ये भी बताया कि ये गिरोह इतना शातिर है कि क्लोन किए एटीएम कार्ड से पैसे अक्सर रात 12 बजे से पहले और 12 बजे के बाद ही निकालते थे ताकि एक ही समय में दो अलग अलग तारीख में ज्यादा पैसे निकाल सकें। इन लोगों के पास से तकरीबन 30 हजार लोगों का बैंकिंग डेटा भी मिला है। साथ ये गैंग अब तक तकरीबन हजारों लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुका है।
गिरफ्तार हुए इस साइबर क्रिमिनल का नाम टोनी है, पुलिस के मुताबिक इनका गैंग 7-8 लोगों का है, ये अब तक लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके है। साइबर क्रिमनल टोनी बड़ी ही लैविश लाइफ स्टाइल जीता था। रो क्लब्स में जाना और वहाँ पैसे उड़ाना, अब पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश में जुटी है।
Latest India News