A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली पुलिस की अपील: शब-ए-बारात के मौके पर भी लागू रहेगा लॉकडाउन, घर से बाहर न निकलें

दिल्ली पुलिस की अपील: शब-ए-बारात के मौके पर भी लागू रहेगा लॉकडाउन, घर से बाहर न निकलें

दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बार लोग अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें।

Shab-e-Barat Delhi Police, Delhi Police Shab-e-Barat 2020, 2020 Coronavirus Pandemic in India- India TV Hindi दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बार शब-ए-बारात पर लोग अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें। Twitter

नई दिल्ली: पूरा देश इस समय कोरोना वायरस नाम की खतरनाक महामारी से जूझ रहा है। इस सदी के सबसे बड़े संकट से जूझने के लिए देश में अभूतपूर्व रूप से 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है। 8 एवं 9 अप्रैल की रात को इस्लाम धर्म का पर्व शब-ए-बारात भी पड़ रहा है, जिसकी काफी अहमियत मानी जाती है। शब-ए-बारत के मौके पर रात में काफी चहल-पहल देखने को मिलती है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस बार लोग अपने घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें।

पुलिस की अपील, लॉकडाउन में अव्यवस्था न फैलाएं
दिल्ली पुलिस ने एक पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें लिखा है, 'युवा एवं उनके माता-पिता ध्यान दें। इस शब-ए-बारात को घर से बाहर न निकलें। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हमारा सहयोग करें। 8 और 9 अप्रैल 2020 को शब-ए-बारात की पवित्र रात को भी लॉकडाउन लागू रहेगा। दिल्ली की गलियों में बाइक्स पर निकलकर अव्यवस्था न फैलाएं और घर पर ही रहकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ें। दिल्ली पुलिस RWA और धर्मगुरुओं से लॉकडाउन को लागू रखने में सहयोग की अपील करती है।'


दिल्ली पुलिस ने दी कानूवन तोड़ने वालों को चेतावनी
साथ ही दिल्ली पुलिस ने चेतावनी भी दी है किसी भी तरह की गैरकानूनी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि इस मौके पर घर पर ही रहें, और सुरक्षित रहें। 

शांतिपूर्वक और सादे ढंग से मनाई गई थी रामनवमी
बता दें कि बीते 2 अप्रैल को हिंदुओं ने रामनवमी को काफी शांतिपूर्वक मनाया था। इसके अलावा नवरात्रि के 9 दिनों में भी किसी बड़े मंदिर में दर्शन के लिए लोगों का हुजूम नहीं उमड़ा था और सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हो गया था।

Latest India News