नई दिल्ली:26 जनवरी को किसानों के भेष में लाल किले में झंडा फहराने वालों की पहचान का काम तेज हो गया है। दिल्ली पुलिस ने लालकिले झंडा फहराने वालों की पहचान के लिए इनाम का ऐलान किया है। इस संबंध में एक प्रस्ताव कल आला अधिकारियों के सामने रखा गया था इस संबंध में आधिकारिक आदेश का इंतजार किया जा रहा था लेकिन अब इसे हरीझंडी दे दी गई है। दिल्ली पुलिस को इस मामले में दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की सरगर्मी से तलाश है। इनके बारे में बताने वालों को एक लाख का इनाम दिया जाएगा। इनके अलावा जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की पहचान बताने वालों को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा ।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के संबंध में राजद्रोह का मामला दर्ज किया है। उपद्रवियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए(राजद्रोह) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी में अभिनेता दीप सिद्धू और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना के नाम भी शामिल किए हैं।
केन्द्र के तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त किये जाने की मांग को लेकर 26 जनवरी को किसान यूनियनों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी और इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर उस समय अराजकता की स्थिति पैदा हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने अवरोधकों को तोड़ दिया, पुलिस के साथ झड़प की, वाहनों को पलट दिया और लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया था।
Latest India News