दिल्ली में ऑड-ईवन जारी होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर खतरनाक बना हुआ है। दोपहर 3 बजे के पीएम 2.5 के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में 243, आनंद विहार 280, नई दिल्ली अमेरिकी दूतावास 246 और जवाहरलाल नहरु स्टेडियम में 251 बना हुआ है। दिल्ली में ऑड-ईवन योजना के छठे दिन शनिवार को इसके उल्लंघन को लेकर कुल 514 चालान जारी किए गए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी सामने आयी है। आंकड़ों में बताया गया है कि इनमें से 297 चालान दिल्ली यातायात पुलिस की टीमों ने जारी किए, जबकि परिवहन विभाग ने 161 और राजस्व विभाग ने 56 चालान जारी किए।
4 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण-रोधी योजना, ‘सम-विषम योजना’ को लागू की गई। योजना 11 और 12 नवंबर को छोड़कर 15 नवंबर तक लागू रहेगी। यह सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक प्रभावी रहती है। सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर श्रद्धालुओं के लिए बाधा मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने के लिए 11 और 12 नवंबर को इसे लागू नहीं किया जाएगा। योजना के तहत, नियमों के उल्लंघन पर 4,000 रुपये का प्रावधान है।
Latest India News