नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को अब क्रेडिट कार्ड के आकार वाले स्मार्ट कार्ड रखने के बजाय मोबाइल फोन के सिम कार्ड के आकार वाले स्मार्ट कार्ड से यात्रा करने की सहूलियत जल्द मिलने लगेगी। सिमकार्ड की तरह के इस स्मार्ट कार्ड को खास तौर पर विकसित स्मार्ट वॉच में रखकर घड़ी को एएफसी गेट पर स्पर्श कराकर मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने की सुविधा मिलेगी।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) की ओर से आज जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक यात्री सिमकार्ड के आकार वाले अपने स्मार्ट कार्ड को जल्द ही एप आधारित स्मार्ट वॉच से खुद रीचार्ज कर सकेंगे। इसके लिये डीएमआरसी ने ऑस्ट्रिया की स्मार्ट वॉच कंपनी लेक्स के साथ करार किया है।
इस घड़ी में दिल्ली मेट्रो के खास तौर पर विकसित किये गये मेट्रो के स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज किया जा सकेगा। इसके लिये घड़ी में समाये स्मार्ट कार्ड को वॉच टू पे डॉट कॉम के मार्फत रीजार्च करना होगा।
इस घड़ी को ईकॉमर्स वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। विभिन्न डिजाइन वाली लेक्स घड़ियों के मॉडल को अपनी पसंद के मुताबिक वॉच टू पे डॉट कॉम के माध्यम से भी खरीदा जा सकेगा। सिमकार्ड को ऑनलाइन रीचार्ज कराने के अलावा मौजूदा विकल्पों के माध्यम से भी रीचार्ज किया जा सकेगा।
Latest India News