A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आज रात 10 बजे तक ही सेवाएं देगी दिल्ली मेट्रो

आज रात 10 बजे तक ही सेवाएं देगी दिल्ली मेट्रो

मेट्रो इकाई ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं शनिवार को हमेशा की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से चलेंगी। 

Delhi Metro timings for Diwali । आज रात 10 बजे तक ही सेवाएं देगी दिल्ली मेट्रो- India TV Hindi Image Source : PTI Delhi Metro timings for Diwali: आज रात 10 बजे तक ही सेवाएं देगी दिल्ली मेट्रो

नई दिल्ली. दीपावली के कारण शनिवार को दिल्ली की सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से अंतिम सेवा शनिवार को रात 10 बजे तक उपलब्ध होगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक बयान में कहा कि दीपावली पर्व के कारण 14 नवंबर को आखिरी मेट्रो ट्रेन सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी।

इन स्टेशनों में शहीद स्थल- न्यू बस अड्डा, रिठाला, समयपुर बादली, हुडा सिटी सेंटर, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, द्वारका सेक्टर-21, वैशाली, कीर्ति नगर, इंद्रलोक, मुंडका, कश्मीरी गेट, राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क, शिव विहार, बॉटनिकल गार्डन, जनकपुरी (पश्चिम), नई दिल्ली और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन शामिल हैं।

मेट्रो इकाई ने कहा कि मेट्रो ट्रेन सेवाएं शनिवार को हमेशा की तरह सभी लाइनों पर सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से चलेंगी। 

Latest India News