नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो से यात्रा करनेवालों के लिए एक बेहद जरूरी खबर है। यमुना बैंक से वैशाली तक मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को रविवार को ट्रेन पकड़ने में थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा। दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को कहा कि रविवार अपरान्ह इस खंड पर रखरखाव का काम निर्धारित किया गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्परेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, "ट्रैक के निर्धारित रखरखाव कार्य के कारण ब्लू लाइन वाले रूट यमुना बैंक से वैशाली मेट्रो स्टेशन पर रविवार को मेट्रो दो घंटे के लिए केवल एक ही लाइन पर चलेगी।"
रखरखाव कार्य अपरान्ह 12:30 से 2:30 बजे के बीच में किया जाएगा जिसके परिणामस्वरूप रविवार को प्रत्येक सात मिनट पर आने वाली मेट्रो 15 मिनट के अंतराल पर आएगी।डीएमआरसी ने कहा कि रात में तापमान संबंधी सीमाओं के कारण काम नहीं किया जा सकता। द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा सिटी सेंटर वाली ब्लू लाइन सेवा सामान्य तौर पर जारी रहेगी।
Latest India News