नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो अपने परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस बारे में दिशानिर्देश जारी किए जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नगर निकायों और विभिन्न संस्थानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप एकल-उपयोग प्लास्टिक को बंद करने के लिए अभियान शुरू किया है।
डीएमआरसी के कॉर्पोरेट संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, डीएमआरसी अगले कुछ दिनों में अपने सभी हितधारकों को इसके अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेगा।’’
Latest India News