नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बाबा लिफ्ट के बहाने कमर्शियल गाड़ियों को लूट का शिकार बनाता था। दरअसल बाबा का भेष धारण कर वाहन चालकों को लिफ्ट मांगकर उनको लूटने वाले शातिर बाबा को जहांगीर पूरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मिथुन नाथ के रूप में हुई है जो गौतम बुद्ध के दादरी का रहने वाला है। बाबा अकेले ही कमर्शियल गाड़ियों से लिफ्ट मांगता था और उसी के बहाने वह उसकी गाड़ी पर बैठ जाता था और पीछे से बाबा के गुर्गे एक गाड़ी से उस गाड़ी को पीछा करते थे सन्नाटा इलाका देखकर लूटपाट करता था।
ऐसी ही एक घटना 2 अक्टूबर को हुई। अजय नाम का एक शख्स जो आजादपुर मंडी में छोटी गाड़ी से माल ढोने का काम करता है 2 अक्टूबर को करीब 2:30 बजे अपने सारे काम खत्म करने के बाद आजादपुर मंडी से वह अपने घर की तरफ निकला। मुकुंदपुर रास्ते में बाबा ने उससे लिफ्ट ली और थोड़ी दूर जाने के बाद जब कुछ सन्नाटा बाबा ने कहा कि गाड़ी रोक दो मुझे उतरना है।
गाड़ी रुकने के बाद बाबा के गुर्गे जो एसेंट कार से इसका पीछा कर रहे थे..अचानक आगे आकर रुकी और तीन लड़के उस से निकले। अजय से लूटपाट के बाद सभी बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। बुरारी थाने में अजय का मामला दर्ज कर लिया जाता है 3 अक्टूबर को जहांगीरपुरी थाने से अजय को एक कॉल आता है कि एक बाबा को हिरासत में लिया गया है आप इसकी पहचान कर लें। व्हाट्सएप पर बाबा की तस्वीर अजय को भेजी गई।
Latest India News