नई दिल्ली: दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास बने स्वास्थय विभाग में आज दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर अचानक आग लग गई। आग बेहद भयावा थी, आग लगने के वक्त लंच का समय था ज्यादातर स्टाफ लंच करने बाहर आया हुआ था तभी कुछ लोगो ने छठी मंजिल से धुंआ निकलते हुए देखा, जिसके बाद लोगो में भगदड़ मच गई, लोग बाहर आ गए। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि आग एसी में शार्ट सर्किट के बाद लगी हालांकि इसकी असल वजह जांच के बाद साफ़ आ पाएगी।
आग देखते ही देखते नीचे की मंजिलो में भी फ़ैल गई और आग की लपटे बिल्डिंग तोड़कर बाहर आने लगी, बिल्डिंग में स्वास्थ्य विभाग के काफी दस्तावेज, फाईले सब जलकर खाक हो गई, सामान जल गया। दमकल की करीब 30 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया पूरी तरीके से करीब 3 घंटे बाद काबू पाया गया। दिल्ली सरकार से कुछ लोग भी वहा पहुँचे लेकिन बात नहीं की।
क्योकि ये बिल्डिंग एक सरकारी है इसलिए इसमें इन्क्वायरी कराई जाएगी जिसके बाद आग लगने की वजह और क्या इमारत में फायर फाइटिंग सिस्टम दुरस्त थे या नहीं ये पता लगेगा। ये बिल्डिंग बेहद पुरानी थी और अब ये जलकर खाक हो गई है। शुक्र की बात ये है कि अभी तक किसी के हताहत होने या जान जाने की खबर सामने नहीं आई है। दमकल ने बड़ी बड़ी क्रेन के जरिए समय रहते आग पर काबू पा लिया।
दमकल विभाग के डिप्टी चीफ अतुल गर्ग के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में लगी आप पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिस वक्त आग लगी उस वक्त ज्यादातर लोग लंच के समय बाहर थे। कुछ लोग धुआं देखकर बाकि बाहर आ गए थे। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह मालूम हो पाएगी।
Latest India News