A
Hindi News भारत राष्ट्रीय JNU में आर्टिकल 370 पर लगे विवादित पोस्टर, आपस में भिड़े AISA और ABVP

JNU में आर्टिकल 370 पर लगे विवादित पोस्टर, आपस में भिड़े AISA और ABVP

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आज छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच झड़प हो गई।

<p>Scuffle breaks out between All India Students...- India TV Hindi Scuffle breaks out between All India Students Association (AISA) and Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) members during a seminar on article 370 in JNU campus

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में आज छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों के बीच झड़प हो गई। बता दें कि जेएनयू में आज अनुच्छेद 370 पर एक सेमिनार था इस दौरान विवादित पोस्टर को लेकर छात्र भिड़ पड़े। छात्रों की एक दूसरे से हाथापाई भी हुई।

जेएनयू में केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह के कार्यक्रम में कुछ छात्रों ने नारेबाजी की जिसके बदले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने भी जम कर नारे लगाए। केन्द्रीय मंत्री को ‘अनुच्छेद 370 निरस्त किया जाना : जम्मू, कश्मीर एवं लद्दाख में स्थिरता एवं विकास ’ विषय पर व्याख्यान एवं चर्चा के लिए विश्वविद्यालय में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान छात्रों के एक वर्ग ने कश्मीर के पक्ष में नारेबाजी की वहीं एबीवीपी के छात्रों ने इसके जवाब में नारे लगाए, ‘‘कश्मीर से कन्याकुमारी, भारत माता एक हमारी।’’

Latest India News