A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वाली दुकानों, क्लबों, होटलों को चेतावनी दी

दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वाली दुकानों, क्लबों, होटलों को चेतावनी दी

दिल्ली सरकार ने होटलों, क्लबों एवं शराब की दुकानों को राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान शराब की बि​क्री को लेकर चेतावनी दी है। आबकारी विभाग को पता चला है कि कुछ प्रतिष्ठान अपने परिसर से शराब की तस्करी कर रहे हैं।

Delhi government warns liquor shops, clubs, hotels during Coronavirus lockdown- India TV Hindi Delhi government warns liquor shops, clubs, hotels during Coronavirus lockdown

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने होटलों, क्लबों एवं शराब की दुकानों को राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के दौरान शराब की बि​क्री को लेकर चेतावनी दी है। आबकारी विभाग को पता चला है कि कुछ प्रतिष्ठान अपने परिसर से शराब की तस्करी कर रहे हैं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने यह चेतावनी जारी की है। 

आबकारी आयुक्त रवि धवन ने कहा कि जिन क्लबों, होटलों, रेस्त्राओं, थोक विक्रेताओं एवं शराब की दुकानों के पास लाइसेंस है, उन्हें अगले आदेश तक लॉक​डाउन के दौरान गैर कानूनी तरीके से शराब की बिक्री को लेकर चेतावनी दी जाती है । धवन ने ओदश में कहा, ‘'ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनमें लाइसेंस रद्द करना एवं कालीसूची में डालना शामिल है।'’

Latest India News