A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली: संसद मार्ग के पास जीवन दीप भवन में लगी भीषण आग, 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

दिल्ली: संसद मार्ग के पास जीवन दीप भवन में लगी भीषण आग, 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

आग को बुझाने के लिए 7 फायर टेंडर स्थल पर पहुंचे। जहां आग लगी वहां उस इमारत से करीब 50 लोगों मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बार निकाल लिया गया है।

<p>Delhi: Fire breaks out at a store room on the 4th floor...- India TV Hindi Image Source : ANI Delhi: Fire breaks out at a store room on the 4th floor of Jeevan Deep building near Parliament Street

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को संसद मार्ग के पास जीवन दीप भवन की चौथी मंजिल पर एक स्टोर रूम में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के लिए 7 फायर टेंडर स्थल पर पहुंचे। जहां आग लगी वहां उस इमारत से करीब 50 लोगों मौजूद थे जिन्हें सुरक्षित बार निकाल लिया गया है। 

इस हादसे में अभी तक किसी के घायल/हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस कारण लगी इसकी भी कोई पुष्टि नही हुई है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। 

Latest India News