नयी दिल्ली: हरियाणा के झज्जर जिले में मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया और इसका असर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी महसूस किया गया। दिल्ली में 24 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है। (यात्रियों को अब भी राहत नहीं, दिल्ली, मुंबई में पेट्रोल, डीजल कीमतों में बढ़ोतरी जारी )
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने बताया कि भूकंप का यह झटका सुबह 6.28 मिनट पर महसूस किया गया और इसका केन्द्र सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में केन्द्रित था। भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गयी। एनसीएस ने बताया कि भूकंप झज्जर जिला में आया और इसका झटका राष्ट्रीय राजधानी में भी महसूस किया गया।
Latest India News