A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में एजुकेशन डायरेक्टर के तबादले को लेकर राजनीति, मनीष सिसोदिया ने कहा हमसे पूछा तक नहीं

दिल्ली में एजुकेशन डायरेक्टर के तबादले को लेकर राजनीति, मनीष सिसोदिया ने कहा हमसे पूछा तक नहीं

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर के ट्रांसफर के मामले पर अमित शाह पर हमला बोला और कहा कि ट्रांसफ़र को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की।

Manish Sisodia- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO Manish Sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम ने दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर के ट्रांसफर के मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला और कहा कि ट्रांसफ़र को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की।

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ''सरकारी स्कूलों के 98% नतीजे आने के एक हफ़्ते के अंदर दिल्ली के एजुकेशन डायरेक्टर को केंद्र सरकार ने अंडमान ट्रांसफ़र कर दिया। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ सलाह तक नहीं की। अमित शाह जी! क्या यह दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की सजा है?''

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे और इस बार दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में 98 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं जो कि नया रिकॉर्ड है।

Latest India News