A
Hindi News भारत राष्ट्रीय घर से बाहर न निकलें, जरूरी सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी: अरविंद केजरीवाल

घर से बाहर न निकलें, जरूरी सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी: अरविंद केजरीवाल

देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से न हड़बड़ाने की अपील की है।

<p>Arvind Kejriwal </p>- India TV Hindi Arvind Kejriwal 

देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से न हड़बड़ाने की अपील की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा एक सही कदम है। उन्होंने कहा कि आम लोग सब्जी, दूध और अन्य जरूरी सामान के लिए परेशान न हों, इन सभी जरूरी सामान की सप्लाई दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जैसे किराने वाले, पानी वाले, सब्जी वाले और बिजली वाले इन सबको पास देने की तैयारी की गई है। आज दोपहर तक या शाम तक एक हेल्पलाइन जारी कर देंगे। आप उस पर फोन कीजिए हम आपको ई-पास जारी कर देंगे। 

 

दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि '011-23469536 ये नंबर सीधे पुलिस कमिश्नर साहब के दफ्तर का नंबर है। अगर आपको पुलिस से किसी भी तरह की दिक्कत आती है आप इस नंबर पर फोन कीजिए। पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।'

Latest India News