भिवानी: पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को यहां एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था और उनके नहीं पहुंचने से नाराज आयोजक भूख हड़ताल पर बैठ गए। अनशन पर बैठे आयोजक दयानंद गर्ग का दावा है कि उनके संगठन ने लाखों रुपये खर्च कर कार्यक्रम का आयोजन किया था और केजरीवाल की उपस्थिति की मंजूरी मिल गई थी। कई दिनों से कार्यक्रम को लेकर प्रचार भी किया था, लेकिन अचानक केजरीवाल ने नहीं आकर उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई है और उनका अपमान किया है।
गर्ग का दावा है कि उनके संगठन ने दिल्ली में स्कूलों व अस्पतालों की हालत सुधारने के लिए किए गए कामकाज से प्रभावित होकर केजरीवाल से समय लिया था। लेकिन किसी ने गलत सूचना देकर उनका दौरा रद्द करवा दिया।
विदित हो कि शिक्षा से जुड़े अनेक संगठनों ने मिलकर 30 जनवरी को अनाज मंडी में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया था। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आमंत्रित थे।
Latest India News