नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में आज करीब 20 मिनट की देरी हुई क्योंकि अध्यक्ष रामनिवास गोयल यातायात जाम में फंस गए थे। गोयल सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र शाहदरा से विधानसभा जा रहे थे। कार्यवाही दो बजे शुरु होनी थी लेकिन यह दो बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई।
सदन में उन्होंने कहा, ‘‘यातायात जाम के कारण मुझे देर हो गई।’’ सूत्रों ने बताया कि गोयल की गाड़ी शास्त्रीपार्क, सीलमपुर और अन्य स्थानों पर जाम में फंस गई। पुलिस के अनुसार कांवड़ियों के चलते जाम लगा था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कल तक यातायात बहुत अधिक रहेगा। कांवड़ियों की वजह से लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए 350 से अधिक यातायात कर्मी तैनात किए गए हैं।’’
दिल्ली विधानसभा पहुंचने के कुछ मिनट बाद गोयल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के प्रति सम्मान के तौर पर सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।
Latest India News