नयी दिल्ली: दिल्ली में हवा की रफ्तार कम होने के कारण वायु गुणवत्ता शुक्रवार को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ गई। हालांकि, अधिकारियों ने संभावना जतायी कि आगामी कुछ दिनों में बारिश होने के कारण प्रदूषण स्तर कम हो सकता है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 364 रहा जो ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में आता है।
गौरतलब है कि 100 से 200 के बीच एक्यूआई को ‘मध्यम‘, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ जबकि 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। सीपीसीबी ने कहा कि आनंद विहार, बवाना, द्वारका सेक्टर 8, आईटीओ और मुंडका में वायु की गुणवत्ता ‘गंभीर’ रही जबकि 28 इलाकों में यह ‘बेहद खराब’ रही जबकि तीन अन्य इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही।
इसमें बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा की वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ जबकि गुड़गांव की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गयी। सीपीसीबी के आंकड़ों के
अनुसार दिल्ली में हवा में अतिसूक्ष्म कणों-पीएम 2.5 का स्तर 246 दर्ज किया गया जबकि पीएम 10 का स्तर 396 रहा। केंद्र संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने बताया कि अगले दो
दिनों में बारिश होने की संभावना है और इससे वायु की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। बुधवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गयी थी और बृहस्पतिवार को हवा की रफ्तार तेज होने के कारण
हवा साफ होने में मदद मिली।
Latest India News